Wednesday, 15 March 2017

कोल्हापुर में 'पद्मावती' के सेट पर फिर हुआ हंगामा, तोड़फोड़ के बाद आग लगाई

इससे पहले निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म  'पद्मावती' के सेट पर जयपुर में बवाल हुआ था। 27 जनवरी को शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने सेट पर पहुंचकर खूब हंगामा किया था। इस दौरान उन्होंने भंसाली के साथ मारपीट भी की थी।

निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग फिर अटक गई है। बुधवार तड़के कोल्हापुर जिले में अज्ञात लोगों ने 'पद्मावती' के सेट पर तोड़फोड़ की और वहां रखे कपड़ों और जानवरों के चारे में आग लगा दी। वारादात के समय फिल्म की शूटिंग टीम का कोई सदस्य वहां नहीं था।

इससे पहले 'पद्मावती' के सेट पर जयपुर में बवाल हुआ था। 27 जनवरी को शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने सेट पर पहुंचकर खूब हंगामा किया था। इस दौरान उन्होंने भंसाली के साथ मारपीट भी की थी।

कोल्हापुर में महासाई पठार पर दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्मपद्मावतीका सेट लगाया गया है। रात एक से दो बजे के बीच 15-20 लोग सेट पर गए। पनहाला पुलिस चौकी के सीनियर सब-इंस्पेक्टर धन्य कुमार गोडसे ने कहा कि उन लोगों ने फिल्म के कॉस्टयूम को आग के हवाले कर दिया और वहां घोड़ों के लिए रखे चारे को भी जला दिया।

उन्होंने बताया कि फिल्म क्रू के सदस्यों ने तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया। हालांकि, हमलावर समूह के दूसरे सदस्यों ने क्रू के लोगों पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ करने वाले सभी लोग भागने में कामयाब रहे।पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के पीछे की वजह का अब तक नहीं चल पाया है। गोडसे ने कहा कि इस घटना के बारे में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
गौरतलब हो कि करणी सेना की हाथापाई के बाद संजय लीला भंसाली जयपुर में फिल्म की शूटिंग रद्द कर मुंबई वापस गए थे। दो महीने बाद 'पद्मावती' के शूटिंग के लिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर को चुना गया था। भंसाली ने फिल्म की कहानी के बारे में व्याप्तगलत धारणाको स्पष्ट करने के लिए एक बयान भी जारी किया था।

खबरों की मानें तो आग लगाने के लिए हमला करने वाले समूह ने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया, वैसे अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कोल्हापुर का यह इलाका पठार पर है, जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड वहां समय से नहीं पहुंच सकी। गांव वालों की मदद से सेट पर लगी आग को बुझाया गया।

यह विवाद 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण के किरदार रानी पद्मावती को लेकर है। करणी सेना का आरोप है किपद्मा्वतीमें तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।उनका कहना है कि भंसाली, अलाउद्दीन खिलजी के साथ रानी पद्मावती के प्रेम संबंधों पर फिल्म बनाकर रानी की छवि खराब कर रहे हैं और यही बात लोगों के भावनाओं को ठेस पंहुचा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं।


No comments:

Post a Comment