Saturday, 1 April 2017

15 अप्रैल तक बढ़ी जियो की मेंबरशिप

जियो के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है. 31 मार्च को जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी दिन था. लेकिन अब यूजर्स को राहत देते हुए जियो ने ये तारीख 15 दिनों तक यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. अगर आप आज प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाएं हैं तो आपके 15 अप्रैल तक अब ले सकते हैं.

हालांकि अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जियो प्राइम मेंमबरशिप ले चुके हैं, लेकिन वेबसाइट और एप पर ज्यादा लोगों के रिक्वेसट भेजने के कारण वह हैंग भी हो रही है, जिसे देखते हुए रिलायंस ने यह कदम उठाया है।यदि आप भी उन यूज़र्स में से हैं जिन्होंने रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब किया है या करने वाले हैं तो अब बेस्ट प्लान चुन सकते हैं।

जियो प्राइम के 5 सबसे सस्ते प्लान...
19 रुपए का प्लान:जियो प्राइम मेंबर्स 19 रुपए से शुरूआती प्लान का लाभ ले सकते हैं। जियो प्राइम मेंबर्स को इसमें 200एमबी डाटा, जो कि केवल एक दिन के लिए है।
96 रुपए प्लान:प्राइम मेंबर्स को इसमें 7जीबी का डाटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 7 दिन होगी।
149 रुपए प्लानइस प्लान में प्राइम यूज़र्स को 2जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।
303 रुपए प्लानजियो का सबसे फायदेमंद सस्ता प्लान है 303 रुपए का प्लान। यदि आप प्राइम मेंबर्स हैं तो आपको इस प्लान में मिलेंगे 28जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड मैसेज और यह सब 28 दिनों के लिए है। वहीं नॉन प्राइम यूज़र्स को इसमें 2.5जीबी डाटा मिलता है।
499 रुपए प्लान:जियो एक और प्लान है 499 रुपए का, जिसमें यूज़र्स को मिलता है 56जीबी डाटा अन्य सभी सुविधाएं फ्री। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

प्राइम मेंबरशिप के लिए यूजर को 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद आप अगले 12 महीनों के लिए 303 रुपये वाला प्लान लेकर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिलने वाली सुविधाओं को अलगे एक साल तक एंजॉय कर सकेंगे.आप 303 रुपये महीने की दर पर 28 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं.

कंपनी के अनुसार, 7.2 करोड़ ग्राहकों ने सिर्फ एक महीने में रिलांयस जियो प्राइम ऑफर को चुन लिया है और इसे बहुत सक्सेसफुल प्लान बना दिया है। जिओ प्राइम मेम्बरशिप अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज तक किसी भी निशुल्क सेवा से सशुल्क सेवा में लोगो में इतना जल्दी बदलाव नहीं आया है।

No comments:

Post a Comment