Friday, 14 April 2017

महाराष्ट्र क्लास ओनर्स एसोसिएशन का ब्रान्ड बिल्डिंग सेमिनार संपन्न

प्रकाश बांभरोलिया

मुंबई : शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को उत्तम शिक्षण मुहैया कराने के हेतु क्लासेस चजाई जा रही हैं, जो छात्रों के सुंदर भविष्य के लिए क्वालिफाइड टीचर्स द्वारा उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कराती हैं। हाल ही में महाराष्ट्र क्लास ओनर्स एसोसिऐशन (एमसीओए) की सेंट्रल कमिटी की ज्वाइंट सेक्रेटरी लादिक रुके द्वारा ब्रान्ड बिल्डिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया था।

लादिका रुके ने बताया की ११ अप्रैल को एमसीओए द्वारा ब्रान्ड बिल्डिंग एंड एफेक्टिव बिझनेस मॉडल इन कोचिंग क्लासेस के मुद्दे को लेकर एक सेमिनार का आयोजन मीरा रोड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेमिनार में केवल मीरा-भाइंदर के ही नहीं बल्कि पुणे, वाशी, थाणे, नालासोपारा, वसई, डोम्बिवली, कांदिवली एवं दहीसर आदि स्थानों के ३५ से भी ज्यादा क्लास ओनर्स ने शिरकत की।

इस सेमिनार में अनेक क्लासओनर्स ने बिझनेस मॉडल और क्लासेस की गुणवत्ता को और ज्यादा बेहतर बनाने के विषय पर अपने अपने विचार रखे। इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए एमअेसीओए की सेंट्रल कमिटी की ज्वाइंट सेक्रेटरी व जोनल हेड लादिका रुके, राधामोहन प्रजापति, रंजीत रुके, सुजीत शर्मा, बिरंग पारेख, रोहित गांधी एवं रमेश बाथम आदि लोको ने अपना कींमती सहयोग और योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment