Thursday, 27 April 2017

दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया है. विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 70 साल की उम्र में ली. विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पेशावर में हुआ था.

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया है. विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 70 साल की उम्र में ली. ये अभिनेता आखिरी बार  फिल्मएक थी रानीमें नज़र आए थे. इसके पहले ये अभिनेता 2015 में शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘‘दिलवाले’’ में भी ये अभिनेता दिखे थे.

विनोद खन्ना ने मुंबई के अस्पताल हरकिशन दास हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली. बीते काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सेहत बिगड़ गई और इस तरह आज उनका निधन हो गया. दिग्गज अभिनेता गुरुदासपुर से सांसद थे. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.

उनकी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही थी जिसमें ये अभिनेता काफी कमजोर नजर रहे थे.
विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर,1946 को पेशावर में हुआ था. विनोद खन्ना की पहली फिल्ममन का मीतथी जिसमें वो विलेन के किरदार में थे. शुरुआत में उन्हें खलनायक के रूप में पहचान मिली लेकिन फिल्ममेरा गांव मेरा देशसे ये अभिनेता स्टार बने. इस अभिनेता ने 141 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.


ये खबर सुनने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर उनके फैंस और बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक दिग्गज हस्तियां दुख व्यक्त कर ही हैं. एबीपी न्यूज़ से अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि उऩके यकीन नहीं हो रहा है कि विनोद खन्ना का निधन हो गया है. धर्मेंद ने कहा, ‘उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.’

No comments:

Post a Comment