Wednesday, 5 April 2017

श्री सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमानजी का पाटोत्सव व हनुमान जयंति

मुर्धा मंदिर में ९ अप्रैल को पाटोत्सव व ११ अप्रैल को हनुमान जयंति दिन मनाया जाऐगा

प्रकाश बांभरोलिया

भाईंदर : भाईंदर पश्चिम में मुर्धा गांवस्थित श्री जागृत देवस्थान श्री सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमानजी का पाटोत्सव व श्री हनुमान जयंती उत्सव का आयोजन मंदिर के महंत श्री मोहनपुरी गोस्वामी द्वारा किया गया है। पाटोत्सव ९ अप्रैल व हनुमान जयंति ११ अप्रैल को मनाया जाऐगा।

रविवार, ९-४-२०१७ के दिन महावीर जयंति भी है उसी दिन मंदिर में पाटोत्सव (वर्धापन) दिन मनाया जाऐगा। इस दिन सुबह ५ बजे से ८ बजे तक महामस्तक अभिषेक होगा। सुबह ९ से ११ बजे तक सुंदरकांड व भजन का कार्यक्रम होगा। १० बजे ध्वजारोहण तथा सुबह ११.३० बजे महाआरती की जाऐगी। १२ बजे से ३ बजे तक भंडारा महाप्रसाद होगा।

इसी प्रकार ११ अप्रैल के दिन हनुमान जयंती के अवसर पर सुबहर १० बजे महाआरती और बाद में हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाऐगा। दोपहर में १२ से ३ बजे तक भंडारा महाप्रसाद होगा।

मुर्धा जागृत हनुमानजी मंदिर की विशेषता है की यहां ११ शनिवार या मंगलवार मंदिर की फेरी लगाने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इसी लिऐ यहां हर मंगलवार व शनिवार को अनेक लोग हनुमानजी का दर्शन करके धन्यता प्राप्त करते है।

स्थल : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर
मारुति सदन, मुर्धां गांव, भाईंदर उत्तन (पश्चिम)

संपर्क : 9870375471, 2819 6359, 8097005151

No comments:

Post a Comment