Tuesday, 23 May 2017

मॅनचेस्टर ब्लास्ट : लोग ३० फिट दूर हवा में उछले : 22 लोग मारे गये

खतरनाक आतंकवादी संगठन आइअेसआइअेसने ली जिम्मेदारी : सोश्यल मीडिया पर मनाया जश्न

लंदन : मॅनचेस्टर शहर में सोमवार की रात आतंकी हमला हुआ। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 59 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। हमला उस वक्त हुआ, जब यहां के मैनचेस्टर एरिना में अमेरिकी सिंगर अरियाना ग्रांडे का कॉन्सर्ट खत्म हो गया था। हमले के बाद स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। लोग एग्जिट गेट की तरफ भागने लगे। वहीं, स्टेडियम के बाहर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे पेरेंट्स और दूसरे लोगों ने अपनों को खोजने के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी। एक शख्स ने बताया कि मैं ब्लास्ट से करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सपोर्टर्स ने सोशल मीडिया पर जश्न मनाया। पेरेंट्स बाहर इंतजार कर रहे थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक शो का आखिरी गाना चल रहा था तभी स्टेडियम के बाहर विंडो के पास धमाका हुआ। यह खबर स्टेडियम और बाहर इंतजार कर रहे लोगों के बीच पहुंची। लोग स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए दौड़ने लगे। बाहर इंतजार कर रहे पेरेंट्स और रिश्तेदारों में डर फैल गया। सभी एक-दूसरे से अपनों की जानकारी लेने लगे।   बता दें कि लंदन से मैनचेस्टर करीब 260 किमी की दूरी पर है।

एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन के बारे में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी छोटी बहन एमा कॉन्सर्ट में थी। वह जवाब नहीं दे रही है। मेरी मदद करें। एक यूजर ने कहा- मेरी बहन को खोजने में मेरी मदद कीजिए। वह पिंक शर्ट और ब्लू जींस पहने है। उसका नाम व्हिटनी है।

कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। एक शख्स ने बताया, "बहुत तेज ब्लास्ट हुआ और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हम सब वहां से बाहर की ओर दौड़े।" एक चश्मदीद ने बताया, "सभी भाग रहे थे। कुछ लोग चिल्ला रहे थे कि उन्होंने ब्लड देखा, जबकि दूसरे कुछ लोग कह रहे थे कि ये बैलून के फटने की आवाज थी।"

- एरिना के नजदीक रहने वाली सूजी मिशेल ने बताया, "उनका फ्लैट एरिना के पास ही है। धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा कि बड़ी तादाद में लोग इधर-उधर भाग रहे थे।"

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सपोर्टर्स ने मैनचेस्टर हमले के बाद ऑनलाइन जश्न मनाया। हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। आईएस से जुड़े कुछ ट्विटर अकाउंट्स पर मैनचेस्टर हमले को हैशटेग कर मैसेज पोस्ट किए गए। इनमें से कुछ में कहा गया कि ये हमला सीरिया और इराक में हवाई हमलों का बदला है।

हमला मैनचेस्टर एरिना में टिकट विंडो के पास हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि ब्लास्ट तब हुआ, जब शो में आखिरी गाने पर परफॉर्मेंस चल रहा था। ब्रिटेन में उस वक्त रात के करीब 10:35 बज रहे थे। इस एरिना के पास विक्टोरिया रेलवे स्टेशन है। वहीं पास में नेशनल फुटबॉल म्यूजियम भी है। यह काफी बिजी इलाका है। मैनचेस्टर एरिना यूरोप का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है।


No comments:

Post a Comment