Sunday, 4 February 2018

गोल्डन नेस्ट में स्ट्रीट लाइट सोसायटी की जिम्मेदारी : सोनम बिल्डर्स

बिल्डर ने रास्ता पालिका को हस्तांतरण करने के लिए कहा पर रहेवासीओं ने मना करने से बिजली की समस्या

प्रकाश बांभरोलिया

मीरा रोड, ता. ४ : गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स फेज ११ से १६ में स्ट्रीट लाइट बंद होने के मामले में यह कॉम्प्लेक्स बांधनेवाले सोनम बिल्डर्स ने खुलासा करते कहा हैं की न्यु गोल्डन नेस्ट फेज ११ व १२ का काम २००५ मे पूरा हो गया था। २०१२ तक स्ट्रीट लाइट का बिल सोनम बिल्डर्स भरता था।

सोनम बिल्डर्स द्वारा जारी की गइ प्रेस विज्ञप्ति में कहा है की हमने कइ साल तक काम पूरा होने बावजूद स्ट्रीट लाइट का बिल भरा था। बाद में हमने रास्ता मीरा-भाइंदर महानगरपालिका को हस्तांतरण करने का फेंसला लिया।

हालांकी यहां की सोसायटी ने सिक्योरिटी की चिंता जताकर रास्ता ट्रान्सफर न करने की विनती की थी। मीटिंग में रास्ते की स्ट्रीट लाइट की बिजली का बिल की जिम्मेदारी लेने का फेंसला सोसायटी द्वारा किया गया। इस लिए स्ट्रीट लाइट बंद से सोनम बिल्डर्स का कोइ संबंध नहीं है।

सोनम बिल्डर्स भाजपा की नगरसेविका तथा पूर्व मेयर गीता जैन परिवार की कंपनी होने के कारण कुछ अखबारो में न्यूज छपी थी उस में सच्चाइ नहीं है।

No comments:

Post a Comment