Advertisement

कांग्रेस ने पूछा, किस नियम के तहत हो रही है भागवत की बैतूल में 'जेल यात्रा'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बैतुल जिला जेल में बैरक नंबर 1 में जाने के कार्यक्रम पर कांग्रेस ने जेल अधीक्षक को चिट्ठी भेजकर सख्त आपत्ति जताई है. भागवत को बुधवार को संघ परिवार की ओर से आयोजित एक दिवसीय हिंदू सम्मेलन को संबोधित करना है. उनका जिला जेल में बैरक नंबर एक में जाने का भी कार्यक्रम है. ये वही बैरक है जहां आरएसएस के पूर्व प्रमुख सदाशिवराव गोलवलकर को वर्ष 1949 में संघ पर प्रतिबंध के दौरान रखा गया था. बैतूल जिला जेल की बैरक नंबर एक में गोलवलकर का चित्र भी लगा है.
बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान ने जेल अधीक्षक एस के वर्मा को चिट्ठी भेजकर पूछा है कि भागवत किस संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें कैसे जेल के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
चिट्ठी में लिखा गया है कि आरएसएस प्रमुख भागवत के जेल में प्रवेश कर बैरक नंबर 1 का निरीक्षण करने के कार्यक्रम की जानकारी मिली है. खान ने जेल अधीक्षक से जानकारी मांगी है कि जेल मैन्युअल के किस नियम के तहत भागवत को जेल में प्रवेश दिया जाएगा.
इस मुद्दे पर जेल अधीक्षक एस के वर्मा ने कहा है कि भागवत के जेल में प्रवेश के लिए अनुमति मांगी गई है. वर्मा के मुताबिक अगर जिला कलेक्टर अनुमति देते हैं तो भागवत को जेल में प्रवेश दिया जा सकता है.
Share on Google Plus

About Samkit Parikh

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment