भाजपा महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवेजी के हाथों से किया जाएगा
मुंबई, ता.
१९ : जनसेवा ही ईश्वर सेवा है| ऐसा माननेवाली भाजपा की पूर्व महापौर गीता भरत जैन अपना संकल्प पूरा करने जा रही है| लोंगो की परेशानीयों को दूर करके सभी कों न्याय दिलाने तथा उनसे सीधा संवाद स्थापित करने हेतु, सार्वजनिक स्तर पर एक मुख्य "जनसंपर्क कार्यालय "खोल रही है|
मिरा-भायंदर की पुर्व महापौर गीता भरत जैन भायंदर के विकास व आम जनता के सेवा के उद्देश्य से दिनांक 23 जनवरी 2017 मंगलवार के दिन समय सुबह ठिक 10 बजे जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन रखा हुआ है| इस कार्यालय का उद्घाटन स्थल शॉप नम्बर 3 व 4, देव आनंद बिल्डिंग, शीतल कुंज बिल्डिंग के सामने, देवचंद नगर, भायंदर पश्चिम में होनेवाला है|
0 comments:
Post a Comment