Advertisement

उत्तराखंड चुनावः राहुल गांधी के रोड शो में PM मोदी के नारे

हरिद्वार

उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो और नुक्कड़ सभा में हजारों की संख्या में बीजेपी समर्थक उमड़ पड़े और उन्होंने पार्टी का झंडा लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की।
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के श्रीनगर में एक रैली को संबोधित किया, लेकिन राहुल की रैली में भी उनका दबदबा और उनकी ताकत महसूस की गई, जब उनके हजारों समर्थक राहुल की रैली में पहुंच गए।
राहुल पर हालांकि, इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आया और उन्होंने रोड शो में बोलना जारी रखा। उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री हरीश रावत से कहा है कि वे भ्रष्ट लोगों पर दबाव बनाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई करें।'
बता दें कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। इस दिन राज्य विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा।
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment