Advertisement

पहली बारीश में ही मीरा भायंदर पालिकी की खुली पोल : लाखो का हुआ नुकसान

पालिका द्वारा नाले सफाई के दावे के बावजुद कई इलाके में पानी भरा

प्रकाश बांभरोलिया

मुंबई, ता. २५ : मुंबई में कल रात से लगातार हुई बारीश के कारण मीरा-भाईंदर के कई विस्तार में पानी भर गया। पालिका प्रशासन व सत्ताधारी नेताओं द्वारा किए गए दावे की पोल पहली ही बारीश ने खोल दी। नेता गण मीरा-भाईंदर के विकास की बात कह रहे हैं, आज की स्थिति से कह सकते हैं की विकास मात्र नेता, पालिका के अधिकारी और कॉन्ट्रेक्टर का हुआ हैं।
कल देर रात से सुबह तक हुई लगातार बारीश के कारण भाईंदर वेस्ट के मोदी पटेल रोड से लेकर ९० फिट रोड पर अनेक स्थल पर पानी भर गया। दुकाने व घर में पानी घुस आने से सेंकडो लोगो को परेशान का सामना करना पडा। कई जगह तो घर तथा दुकानो में १ से लेकर ३ फिट पानी भर गया।
मीरा रोड में भी वही स्थिति दिखाई दी। शांतिनगर के सेक्टर-२ में बारीश सर पर होने के बावजुद गटर का काम शुरु करने से सोसायटी में पानी भर गया। कॉन्ट्रेक्टर ने सोसायटी में पानी बहार जाने की जगह नहीं छोडने से यह समस्या होने का आरोप लोगों ने लगाया।
४ से ६ घंटे की बारीश में यह हाल है तो मॉनसून में कितनी परेशानी होगी यह सोचकर लोग परेशान है। दुसरी तरफ चुनाव सिर पर है तो नेतागण केवल अच्छे काम करने की बात कह रहे हैं। लोगों का आरोप है की मीरा-भाइंदर में सफाई के नाम पर पालिका का करोडो रुपिया का सत्ताधारी नेतागण, पालिका अधिकारी व कॉन्ट्रेक्टर खा गए।


सवेरे जब पानी भरने की समस्या सामने आई तो लोगो ने पालिका के हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला. आपात काल में काम करने वाले अधिकारी भी गायब दीखे। बारीश सिर पर होने के बावजुद गटर का काम शुरु किया गया, जिस के कारण कई स्थान पर चेम्बर बनाया है तो ढकन नहीं, और कई स्थान पर खड्डा ही दिखाई दे रहे हैं।
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment