उन्होंने यह भी
कहा की निजी
स्कूल की तरह
सरकारी स्कूलों में पठन
-पाठन होना चाहिए
और 1 से लेकर
12वी तक की
शिक्षा मुफ़्त मिलनी चाहिये
।सरकार से मांग
करते हुये सुधा
भारद्वाज ने
कहा की एसटी
एससी आयोग की
तरह सवर्ण आयोग
का गठन होना
चाहिये। ताकि सवर्णों को भी
लाभ मिले।इस मौके
पर जीवनधारा संस्था
के अध्यक्ष गोविंद
पाण्डेय ने कहा
की युवाओं को
बिना दहेज के
शादी करना चाहिये।वे
खुद बिना दहेज
के शादी करेगें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल लोगो में बहुजन विकास आघाडी की नगरसेविका जया पेढ़ारी, डॉ कल्पना वारंग महासचिव, गुड़िया बागी राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्षा, कंचन सिंह महाराष्ट्र उपाध्यक्ष, दिनेश भारद्वाज राष्ट्रीय प्रचार मंत्री भालचंद ओलम जनसम्पर्क अधिकारी, मीडिया प्रभारी रीतेश पाठक युवा अध्यक्ष गुजरात दिव्य त्रिवेदी समेत तमाम संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
0 comments:
Post a Comment