Advertisement

लोगों की सेवा करना ही मेरा मकसद है : सुधा भारद्वाज











मुंबई - श्री कालका माँ धर्मार्थ ट्रस्ट दिल्ली की अध्यक्षा प्रसिद्ध साध्वी और सामाजिक कार्यकर्ता जीवनधारा (एनजीओ) की मुख्य संरक्षिका सुधा भारद्वाज (दीदी) का मुंबई आने पर सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था जीवनधारा की पूरी टीम ने जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर नालासोपारा स्थित कार्यालय पर जीवनधारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय और उनकी पूरी टीम ने सुधा भारद्वाज का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया।
मीडिया से बातचीत में सुधा भारद्वाज ने कहा की उनके जीवन संस्था का उद्देश्य है की समाज की कुरीतियों को दूर करना जिसमें विधवा विवाह, दहेज प्रथा, आरक्षण, भ्रूण हत्या, नशाखोरी प्रमुख हैं। सुधा भारद्वाज का कहना है की आरक्षण को खत्म कर के समाज को संरक्षण देना उनके प्रमुख एजेंडे में है जिसके लिये वे बहुत जल्द सड़क से संसद तक उतरेगी और संसद का घेराव भी करेगी।

उन्होंने यह भी कहा की निजी स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में पठन -पाठन होना चाहिए और 1 से लेकर 12वी तक की शिक्षा मुफ़्त मिलनी चाहिये ।सरकार से मांग करते हुये सुधा भारद्वाज ने  कहा की एसटी एससी आयोग की तरह सवर्ण आयोग का गठन होना चाहिये। ताकि सवर्णों को भी लाभ मिले।इस मौके पर जीवनधारा संस्था के अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय ने कहा की युवाओं को बिना दहेज के शादी करना चाहिये।वे खुद बिना दहेज के शादी करेगें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल लोगो में बहुजन विकास आघाडी की नगरसेविका जया पेढ़ारी, डॉ कल्पना वारंग महासचिव, गुड़िया बागी राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्षा, कंचन सिंह महाराष्ट्र उपाध्यक्ष, दिनेश भारद्वाज राष्ट्रीय प्रचार मंत्री भालचंद ओलम जनसम्पर्क अधिकारी, मीडिया प्रभारी रीतेश पाठक युवा अध्यक्ष गुजरात दिव्य त्रिवेदी समेत तमाम संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment