Advertisement

राहुल गांधी कार हमला : BJP के युवा मोर्चा का नेता गिरफ्तार

राहुल गांधी पर हमले को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई : अहमदाबाद में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

नई दिल्ली: शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा में अपनी कार पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अब सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.  इस बीच बनासकांठा में पुलिस ने बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता जयेश दरजी को गिरफ्तार किया हैइस घटना को लेकर राहुल ने कहा कि मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस की राजनीतिक का यही तरीका है.
बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता जयेश दरजी

कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं ने राहुल पर जानलेवा हमले की कोशिश का आरोप लगाया है जबकि बीजेपी इन आरोपों से साफ इंकार कर रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने कहा, ”ये हमला जानलेवा था, अगर वो सारे पत्थर जो सीमेंट कंक्रीट के थे, अगर राहुल गांधी के सिर या शरीर के एक ऐसे हिस्से पर लगते तो कोई भी किसी प्रकार की चोट पहुंच सकती थी.” वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद गुलाम नबी ने भी इस हमले को जानलेवा बताया.

राहुल गांधी ने कहा कल की घटना में इतना बड़ा पत्थर बीजेपी के कार्यकर्ता ने मेरी तरफ मारा, मेरे पीएसओ को लगा, मोदी जी और बीजेपी आरएसएस की राजनीति का तरीका है और क्या कह सकते हैंउन्हीं के लोगों ने किया तो वो निंदा कैसे कर सकते हैं.

राहुल गांधी कल गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने गए थे, इस दौरान पहले उन्हें काले झंडे दिखाए गए और फिर जब उनकी गाड़ी बनासकांठा में धानेरा इलाके के लाल चौक से गुजर रही थी, तब वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने पत्थर से गाड़ी पर हमला कर दिया, इस हमले में गाड़ी के पीछे का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हमले के वक्त राहुल गांधी गाड़ी की आगे की सीट पर बैठे थे जबकि पत्थर पीछे की सीट के शीशे से टकराया.
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment