राहुल गांधी पर हमले को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई : अहमदाबाद में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
नई दिल्ली: शुक्रवार को गुजरात
के बनासकांठा में
अपनी कार पर
हुए हमले को
लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष
राहुल गांधी ने
अब सीधे प्रधानमंत्री
मोदी पर निशाना
साधा है. इस
बीच बनासकांठा में
पुलिस ने बीजेपी
के युवा मोर्चा
के नेता जयेश
दरजी को गिरफ्तार
किया है. इस
घटना को लेकर
राहुल ने कहा
कि मोदी जी,
बीजेपी और आरएसएस
की राजनीतिक का
यही तरीका है.
कांग्रेस के दूसरे
बड़े नेताओं ने
राहुल पर जानलेवा
हमले की कोशिश
का आरोप लगाया
है जबकि बीजेपी
इन आरोपों से
साफ इंकार कर
रही है. कांग्रेस
नेता रणदीप सूरजेवाला ने कहा,
”ये हमला जानलेवा
था, अगर वो
सारे पत्थर जो
सीमेंट कंक्रीट के थे,
अगर राहुल गांधी
के सिर या
शरीर के एक
ऐसे हिस्से पर
लगते तो कोई
भी किसी प्रकार
की चोट पहुंच
सकती थी.” वहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ
नेता और राज्य
सभा सांसद गुलाम
नबी ने भी
इस हमले को
जानलेवा बताया.
राहुल गांधी कल गुजरात
के बनासकांठा में
बाढ़ प्रभावित लोगों
से मिलने गए
थे, इस दौरान
पहले उन्हें काले
झंडे दिखाए गए
और फिर जब
उनकी गाड़ी बनासकांठा
में धानेरा इलाके
के लाल चौक
से गुजर रही
थी, तब वहां
मौजूद भीड़ में
से किसी ने
पत्थर से गाड़ी
पर हमला कर
दिया, इस हमले
में गाड़ी के
पीछे का शीशा
पूरी तरह चकनाचूर
हो गया. हमले
के वक्त राहुल
गांधी गाड़ी की
आगे की सीट
पर बैठे थे
जबकि पत्थर पीछे
की सीट के
शीशे से टकराया.
0 comments:
Post a Comment