BMC चुनाव के प्रचार
के तहत मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस आम मुंबईकरों
को अपने घर
का सपना पूरा
होने का विश्वास
दिला रहे हैं।
मुंबई में घरों
की बड़ी समस्या
है, इसलिए वे
बार-बार अपनी
सभाओं में इस
मुद्दे को उठा
रहे हैं। बीएमसी
चुनाव में अपने
इस वादे को
वह केंद्र सरकार
द्वारा चलाई जा
रही 2022 तक सभी
को घर मुहैया
कराने की योजना
से भी जोड़
रहे हैं।
मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि इनमें से 13 लाख घर केवल एमएमआर रीजन में बनाए जाने हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार जो योजना बनाई गई है उसके मुताबिक 1 लाख 80 हजार घर केंद्र सरकार की योजना के तहत और 5 लाख 96 हजार घर निजी बिल्डरों से बनवाए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment