Advertisement

भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हराया, विराट ने तोड़ा गावसकर का रिकॉर्ड; पिछले 19 टेस्ट से नहीं हारी टीम इंडिया

हैदराबाद.आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार बॉलिंग (6-6 विकेट) के बाद भारत ने बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में 208 रन से हरा दिया। 459 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी इनिंग में 250 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने दूसरी इनिंग में 4-4 विकेट लिए। डबल सेन्चुरी लगाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ मैच बने। इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग 159/4 रन पर डिक्लेयर कर बांग्लादेश को 459 का टारगेट दिया था।

गावसकर से आगे निकले विराट कोहली...
- इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बिना हार के लगातार टेस्ट खेलने का पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। - सुनील गावसकर के नाम पर बिना हार लगातार 18 मैच खेलने का रिकॉर्ड था। वहीं विराट कोहली पिछले 19 मैचों में कोई टेस्ट नहीं हारे हैं। - विराट कोहली ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच हारा था।

ऐसा रहा मैच का रोमांच
- भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। कप्तान विराट कोहली (204) की डबल सेन्चुरी के अलावा मुरली विजय (108) और रिद्धिमान साहा (106*) की सेन्चुरी की मदद से पहली इनिंग 687/6 रन पर डिक्लेयर की।
- जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम पहली इनिंग में 388 पर आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने 127, शाकिब अल हसन ने 82 और मेहदी हसन ने 51 रन बनाए थे।
- भारत को पहली इनिंग में 299 रन की लीड मिली, इसके बाद भी विराट ने मेहमान टीम को फॉलोऑन नहीं दिया।
- दूसरी इनिंग में भारत ने पुजारा की फिफ्टी (54*) और विराट के 38 रन की मदद से 159/4 रन पर इनिंग डिक्लेयर कर दी और बांग्लादेश को 459 रन का टारगेट दिया।
- मेहमान टीम अपनी दूसरी इनिंग में 250 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान महमदुल्लाह (64) और सौम्य सरकार (42) हाइएस्ट स्कोरर रहे।

आखिरी दिन ऐसे आउट हुए बांग्लादेशी प्लेयर
- आखिरी दिन बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और दिन के तीसरे ही ओवर (37.3 ओवर) में शाकिब अल हसन (22) के रूप में चौथा विकेट गिर गया।
- रवींद्र जडेजा के इस ओवर की तीसरी बॉल पर शाकिब पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। शाकिब अपने कल के स्कोर में केवल 1 रन ही जोड़ सके।
- पांचवां विकेट कप्तान मुश्फिकुर रहीम (23) का रहा। वे 52.4 ओवर में आर. अश्विन की बॉल पर जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए।
- इशांत शर्मा ने 70.4 ओवर में शब्बीर रहमान को lbw कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। वे 22 रन बनाकर आउट हुए।
- अगला विकेट भी इशांत को ही मिला। उन्होंने 76.3 ओवर में महमदुल्लाह को भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट करा दिया।
- आठवां विकेट मेहदी हसन मिराज (23) का रहा। 90.4 ओवर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर साहा ने उन्हें कैच कर लिया।
- नौवां विकेट तैजुल इस्लाम (6) का रहा। जडेजा की बॉल पर लोकेश राहुल ने उन्हें कैच कर लिया।
- आखिरी विकेट तस्कीन अहमद (1) का रहा, उन्हें आर. अश्विन ने lbw आउट कर दिया।

महमुदुल्लाह ने लगाई फिफ्टी
- बांग्लादेश के लिए दूसरी इनिंग में महमुदुल्लाह ने बेहद दबाव के बीच शानदार फिफ्टी लगाई।
- वे 64 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी रही।
- उन्होंने उमेश यादव की बॉल पर चौका लगाकर 115 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए थे।
- आउट होने से पहले महमुदुल्लाह ने 5th विकेट के लिए मुश्फिकुर रहीम के साथ 56 रन जोड़े।
- इसके अलावा 6th विकेट के लिए शब्बीर रहमान के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की।

दूसरी इनिंग में भारत ने बनाए थे 159/4 रन
- तस्कीन अहमद की बॉल पर मुरली विजय, मुश्फिकुर रहीम को कैच थमा बैठे। वे 7 रन पर थे।
-
वहीं छठे ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा,जब केएल राहुल भी तस्कीन की बॉल पर मुश्फिकुर को कैच दे बैठे।
-
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने 5.50 के रन रेट से रन बनाए।
-
कप्तान विराट कोहली 17वें ओवर में शाकिब अल हसन का शिकार बने। वे 38 रन पर आउट हुए।
-27
वें ओवर में भारत को चौथा झटका रहाणे के रूप में लगा जो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।

मैच का आखिरी स्कोर
भारतः 687/6d और 159/4d
बांग्लादेशः 388 और 250
दूसरी इनिंग में बांग्लादेश का स्कोर बोर्डः

बैट्समैन
रन
बॉल
4
6
तमीन इकबाल
कै. कोहली बो. अश्विन
3
11
0
0
सौम्य सरकार
कै. रहाणे बो. जडेजा
42
66
7
0
मोमिनुल हक
कै. रहाणे बो. अश्विन
27
63
3
0
महमदुल्लाह
कै. कुमार बो. शर्मा
64
149
7
0
शाकिब अल हसन
कै. पुजारा बो. जडेजा
22
50
4
0
मुश्फिकुर रहीम
कै. जडेजा बो. अश्विन
23
44
2
1
शब्बीर रहमान
lbw बो. शर्मा
22
61
3
1
मेहदी हसन मिराज
कै. साहा बो. जडेजा
23
61
4
0
कामरुन इस्लाम रब्बी
नॉट आउट
3
70
0
0
तैजुल इस्लाम
कै. राहुल बो. जडेजा
6
24
1
0
तस्कीन अहमद
lbw बो. अश्विन
1
7
0
0
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment