भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका पंडित को फिल्म 'सामराज्य' के लिए अनुबंधित कर लिया गया है आज ! इस फिल्म के निर्देशक रतन राहा और निर्माता कमलेश चौरसिया है ! प्रियंका पंडित इस फिल्म के एक नयी भूमिका निभाती नजर आएंगी ! इस फिल्म का मुहूर्त १० फ़रवरी को मुम्बई में किया जाएगा और फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी.इस फिल्म का संगीत भी काफी नयी तरह से बनाई जा रही है जिस के संगीतकार दामोदर राव है !
प्रियंका ने हाल ही में अपनी फिल्म 'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ' की शूटिंग पूरी की है .प्रियंका की फिल्म 'बागी इश्क़' और शहंशाह जल्द प्रदर्शित होने वाली है ! फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
0 comments:
Post a Comment