Advertisement

कल सबसे अमीर महानगरपालिका पर कौन करेगा राज?

मुंबई देश की सबसे अमीर महानगरपालिका पर कौन करेगा राज इसका ऐलान होने में अब चंद घंटे ही बचे हैं. बीएमसी की 227 सीटों के लिये हुए मतदान की गिनती गुरूवार सुबह 10 से शुरू हो जायेगी. इस चुनाव में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों की किस्मत दांव पर लगी है.
मुंबई महानगरपालिका में 227 सीटें हैं यानी कि बहुमत हासिल करने के लिये 114 सीटों की जरूरत है. ऐसे में अगर किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो सवाल उठता है कि क्या चंद पार्टियां अपनी चुनाव पूर्व कटुता को दरकिनार करके फिर एक साथ आयेंगीं?
देवेंद्र फडणनवीस की अगुवाई में बीजेपी शिवसेना के खिलाफ कड़े तेवरों के साथ उतरी. 288 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. शिवसेना, बीजेपी को नोटिस पीरियड की धमकी दे चुकी है. ऐसे में बीएमसी में बीजेपी के प्रदर्शन से ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस की गद्दी और उनका कद जुड़ा है. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में फडणनवीस अपनी गद्दी और चुनाव बाद गठबंधन को लेकर आश्वस्त नजर आए.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शिवसेना से लगभग दोगुनी सीट लेकर उद्धव ठाकरे के कद को छोटा कर दिया. अब अगर बीएमसी में भी शिवसेना दूसरे नंबर पर पहुंची तो ना सिर्फ वोटरों में बल्कि कार्यकर्ताओँ में भी उद्धव ठाकरे को लेकर सवाल उठेंगे.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी पार्टी बीएमसी तो क्या किसी भी चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बीएमसी के चुनाव में 13 राजनीतिक पार्टिंयां मैदान में उतरी जिनके करीब सवा 2 हजार उम्मीदवारों ने चुनाव लडा. आईये जानते हैं किस प्रमुख पार्टी का क्या दांव पर लगा है?
1992 में बीजेपी-शिवसेना अलग लड़ी थीं तो फायदा कांग्रेस को हुआ था. अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस गठबंधन में टूट का फायदा उठा पाएगी. कांग्रेस ने एनसीपी से गठबंधन भी ठुकरा दिया था. हार का नुकसान और जीत का फायदा महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम को मिल सकता है.
वहीं राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस का अस्तित्व खतरे में है. एमएनएस के एकमात्र विधायक ने भी पार्टी छोड़ दी. पिछली बार जो 28 पार्षद चुने गये थे, उनमें से भी आधे से ज्यादा दूसरी पार्टियों में चले गये. राज ठाकरे ने शिवसेना से गठबंधन का प्रस्ताव भेजा जो ठुकरा दिया गया. अब ये तो नतीजे ही बताएंगे कि कि वोटरों ने किसे मजबूत बनाया है और किसे कमजोर?
मुंबई महानगरपालिका में मतों की गिनती सुबह 10 बजे से 23 अलग अलग मतगणना केंद्रों पर शुरू हो जायेगी.


Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment