Advertisement

कोख में ही मार देता था बेटियां हैवान डॉक्टर, होम्योपैथ की डिग्री थी करता था ऑपरेशन

मुंबई : महाराष्ट्र के सांगली में बच्चियों को कोख में ही मार देने के घिनौने खेल का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 19 बच्चियों के भ्रूण बरामद किए गए हैं. लेकिन, आरोपी डॉक्टर फरार हो गया है. सांगली जिले के म्हैसाल में नाले की खुदाई के बाद पुलिस को जो मिला वो किसी दंग कर देने वाला था.

नाले से पुलिस को प्लास्टिक की 19 थैलियां मिलीं जिनमें बच्चियों के भ्रूण को दबा दिया गया था. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पिछले दिनों एक महिला की गर्भपात के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि इस हॉस्पिटल में कोख में ही बच्चियों के कत्ल का धंधा चल रहा था.

जिस महिला की मौत हुई वो तीसरी बार गर्भवती थी, पहले से महिला की दो बच्चियां थी. तीसरी बार जब वो गर्भवती हुई तो पति ने भ्रूण की जांच कराई, इस बार भी बेटी ही पैदा होने वाली थी. इसलिए वो महिला का गर्भपात कराने हॉस्पिटल पहुंचा. गर्भपात के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसके बाद महिला के मायके वालों ने पुलिस में शिकायत की और तब इस पूरे खेल से पर्दा उठ गया. जांच में ये पता चला कि इस क्लिनिक में बाबासाहेब खिद्रापुरे नाम का डॉक्टर लंबे समय से भ्रूण के लिंग की जांच और गर्भपात करा रहा था. ये भी पता चला है कि डॉक्टर के पास डिग्री तो होम्योपैथ की है लेकिन उसके पास सर्जरी के तमाम इंतजाम थे.

पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और जब पास के नाले की खुदाई हुई तो डॉक्टर का पाप सामने गया. पूरा मामला सामने आने के बाद से डॉक्टर फरार है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अभी तक इस क्लिनिक में कितनी बच्चियों को कोख में मार दिया गया है.


Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment