कल्याण में रहती संस्था की नॅशनल प्रेसिडन्ट डॉ. रुपींदर कौर-मुरजानी महिलाओ के हित के लिए डट कर काम करके प्रेरणामूर्ति बनी
मुंबई : महिलाओं के लिए
डॉ.
रूपेंदर कौर समाज
के लिए एक
प्रेरणा का श्रोत
बनकर उभरी है।
माना जा रहा
है भारत में
कई प्रकार के
सामाजिक संघठन का निर्माण
किया जाता है,
परंतु इन सामाजिक
संगठन को नई
दिशा न मिलने
के कारण वो
बंद के कगार
पर पहुंच जाती
है, परंतु मुम्बई
के कल्याण में
रहनेवाली डॉ. रूपेंदर
कौर ने समाज
में होने वाली
छोटी से छोटी
त्रुटियों को गहराई
तक निरिक्षण कर
उसे दूर करने
का सतत प्रयास
किया है।
डॉ. कौर
समाज का वो
आईना है जिसे
हरकोई पसंद करता
है। अपने निजी
जिंदगी से समय
निकालकर लोगो की
समाजसेवा किस तरह
करना चाहिए इसका
भी अध्याय डॉ.
कौर ने लोगो
को सिखाया है।
डॉ. कौर की
संस्था समाजसुधारक फाउन्डेशनने बेटी बचाओ
से लेकर बेटी
पढ़ाओ तक के
कार्यों को अंजाम
दिया है।
डॉ. कौर ने
उन गरीब परिवारो
के शादी और
पढाई का खर्च
वहन किया है
जो की आर्थिक
रूप से लाचार
हैं। इस प्रकार
के कार्यों को
करने में लगने
वाले सभी खर्चो
को संस्था खुद
के पैसोँ से
करती आई है,
क्योंकि संस्था को किसी
भी सरकारी अनुदान
का सहारा नहीं
है। डॉ. रुपींदर
कौर ने छोटे
से छोटे गाँव
में जा कर वहाँ
के लोगो को
मूलभूत सुविधाओं की पूरी
पूर्ति करने का
प्रयत्न भी किया
है और कई
हद तक कामयाबी
हासिल भी की
है। डॉ. रुपींदर
कौर के द्वारा
समाज सुधारक फाउंडेशन
नामक सामाजिक संस्था
चलाया जाता है।
जिसका मुख्य उद्देश्
समाज के हित
में सतत कार्य
करना है। हाल
में ही इस
संस्था द्वारा भिवंडी के
जर्जर इमारतों में
चल रहे स्कूलो
का निरिक्षण किया
गया और भिवंडी
मनपा के आयुक्त
को लिखित आवेदन
देकर यथायोग्य कार्यवाही
की भी मांग
की गई है।
0 comments:
Post a Comment