Advertisement

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में CRPF के 26 जवान शहीद

सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग के लिए सड़क के रास्ते से जा रहे थे. इसी दौरान जवानों पर हमला कियानक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए

 नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 6 जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही हैघायल जवानों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है. केंद्र सरकार हमले के बाद से बेहद सक्रिय नजर रही है. कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर छत्तीसगढ़ जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के कंपनी कंमाडर समेत सात जवान लापता है. इसके बाद से आशंका जतायी जा रही है कि कहीं नक्सलियों ने जवानों का अगवा तो नहीं कर लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुकमा हमले पर ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री ने लिखा, “छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ हमला कायरतापूर्ण और खेदजनक है. हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. हमें अपने जवानों पर गर्व है, शहीदों के परिवार के प्रति संवेदनाएं.”

सभी जवान सीआरपीएफ ૭૪ बटालियन के थे. हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग के लिए सड़क के रास्ते से जा रहे थे. नक्सलियों ने इसी दौरान घात लगाकर जवानों पर हमला कियानक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए.

इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने एक आपातकालीन बैठक बुलायी है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी हमले पर उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी.

गृह मंत्रालय में हुई मीटिंग के बाद मिली जानकारी के मुताबिक अभी कुछ जवानों को लेकर सूचना नहीं मिल पायी है. हमले की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी. सरकार एंटी नेशनल पॉलिसी को नए सिरे से रिव्यू करेगी. इस हमले के बाद सरकार नक्सलवाद के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनाएगी.

नक्सलियों का यह हमला चिंतागुफा इलाके में हुआ है. यह इलाका बेहद घने जंगल वाला इलाका है. इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है.

11 मार्च 2017 को भी इसी इलाके में नक्सलियों के इलाके में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थेइसके पहले 10 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा में मुखबिर होने के संदेह में एक सरपंच की हत्या कर दी थी.


नक्सली हमले में घायल जवानों के नाम : -एएसआई आरपी हेमब्रम, हेड कॉन्सटेबल राम मेहर, कॉन्सटेबल स्वरूप कुमार, कॉन्सटेबल मोहिंदर सिंह, कॉन्सटेबल जीतेंद्र कुमार, कॉन्सटेबल शेर मोहम्मद, कॉन्सटेबल लाटू ओरान
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment