कंपनी की ४०वी अेजीअेम में चेयरमेन मूकेश अंबानी ने की योजना जाहीर : सिक्यॉरिटी मनी के तौर पर 1,500 रुपये चुकाने होंगे, जिसे कंपनी 3 साल बाद रिफंड करेगी : अनलिमिटेड धनधनाधन प्लान सिर्फ 153 रुपये में उपलब्ध होगा
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने
समूह की 40वीं
सालाना आम महासभा
में एक बार
फिर से टेलिकॉम
सेक्टर में हलचल
मचाते हुए जियोफोन
लॉन्च किया। उन्होंने
सभी को चौंकाते
हुए ऐलान किया
कि इस जियोफोन
की कीमत शून्य
होगी। जियोफोन लेने
वाले लोगों को
सिक्यॉरिटी मनी के
तौर पर 1,500 रुपये
चुकाने होंगे, जिसे कंपनी
3 साल बाद रिफंड
करेगी।
मुंबई में आयोजित
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की
40वीं ऐनुअल जनरल
मीटिंग में अंबानी
ने कहा कि
फ्री की चीज
के मिसयूज का
खतरा बढ़ जाता
है, इसलिए सिक्यॉरिटी
डिपॉजिट का फैसला
लिया गया है।
15 अगस्त से टेस्टिंग
के लिए जियोफोन
उपलब्ध होगा। इसकी बुकिंग
20 अगस्त से शुरू
होगी। पहले आओ,
पहले पाओ के
आधार पर सितंबर
में इस फोन
की डिलिवरी शुरू
होगी। अंबानी ने
कहा कि हम
हर सप्ताह 50 लाख
लोगों तक जियोफोन
पहुंचाने का लक्ष्य
लेकर चल रहे
हैं। उन्होंने कहा
कि हमारा लक्ष्य
है कि देश
के ज्यादातर फीचर
फोन यूजर्स तक
यह जियोफोन पहुंचे।
* अनलिमिटेड डेटा: जियोफोन पर यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी।
* सस्ता प्लान: जियो अनलिमिटेड धनधनाधन प्लान सिर्फ 153 रुपये में उपलब्ध होगा।
* वाइस कॉलिंग फ्री: इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। 50 करोड़ यूजर्स तक जियोफोन पहुंचेगा।
* जियो फोन टीवी केबल: 309 रुपये में केबल टीवी की सुविधा मिलेगी। जियो फोन को किसी भी टीवी से जोड़ा जा सकेगा।
* 24 रुपये का दो दिन का प्लान और 54 रुपये का साप्ताहिक प्लान भी लॉन्च किया।
इस फोन में शानदार फीचर्स हैं। सबसे बढ़िया फीचर यह है कि यह फोन 22 भाषाओं में कमांड को समझकर उसी के हिसाब से काम करेगा। इसके अलावा इसमें 5 नंबर की बटन को थोड़ी देर तक प्रेस करने से पहले से सेव्ड नंबर पर अलर्ट जाएगा जिसमें उस नंबर की लोकेशन भी होगी। इस फोन के साथ लोगों को सिर्फ 153 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पैक की सुविधा है। यह फोन 4G VoLTE टेक्नॉलजी पर काम करता है। जियो का लक्ष्य फीचर फोन को रिप्लेस करना है।
0 comments:
Post a Comment