Advertisement

मुंबई से लश्कर का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

सलीम खान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहनेवाला है । लश्कर के मुजफ्फराबाद कैंप में आतंकी तालिम लीथी


मुंबईमुंबई एयरपोर्ट से आतंकवादी संगठन लश्कर--तैयबा का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है. रिपोर्टों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकवादी का नाम सलीम खान है. सलीम लश्कर के मुजफ्फराबाद के कैंप में ट्रेनिंग भी ले चुका है. सलीम उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है.  सलीम फैजाबाद से पकड़े गए आईएसआई एजेंट आफताब का फाइनेंसर है.

उसने सेना की मुखबिरी के लिए आफताब को फाइनेंस कियागत ११ जुलाई को पाकिस्तान स्थित लश्करे तैयबा के लिए काम करने और हाल में छह पुलिसकर्मियों की हत्या सहित कश्मीर में आतंकी गतिविधयों में सक्रिय भागीदारी के आरोप में उत्तरप्रदेश के एक निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार किया गया.

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर का निवासी शर्मा लश्करे तैयबा के मॉड्यूल का हिस्सा था जिसका पर्दाफाश जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के निवासी मुनीब शाह को भी गिरफ्तार किया गया है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े अपराधों समेत सिलसिलेवार सनसनीखेज अपराधों में संलिप्त रहे एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है

उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर के निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के निवासी मुनीब शाह को गिरफ्तार किया गया है.' उन्होंने कहा कि संदीप की गिरफ्तारी आपराधिकता और आतंकवाद के बीच धुंधलाती रेखाओं को दिखाती है. लश्कर--तैयबा शर्मा का अकसर इस्तेमाल करता था और वह इस बात का पूरा फायदा उठा रहा था कि वह यहां का स्थानीय व्यक्ति नहीं है.
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment