Advertisement

मुंबई मनपा के खिलाफ बीजेपी का लोट पोट मोर्चा

दहिसर चेकनाका की ट्रैफिक समस्या से कब मिलेगी निजात 

मीरा रोड के पेंकरपाड़ा एवं  दहिसर आनंद नगर  एनएल कम्पलैक्स के बीच  की सड़क को जोड़ने के लिए नाले पर पूल बनाकर अधूरी सड़क को सुरु कराने हेतु पिछले कई सालों से राज्य सरकार, मुंबई महानगर पालिका, मीरा भाईंदर महानगर पालिका को पत्र लिख कर उक्त पूल के कार्य को पूरा कराने की जी तोड़ मेहनत  बीजेपी कोंकण वाहतुक विभाग के अध्यक्ष रोशन शेख कर रहे हैं, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस संबंध में हरी झंड़ी मिल गयी है, मीरा भाईंदर मनपा ने भी अपनी तरफ से  इस सड़क निर्माण के लिए पहल की है। परतुं मुंबई मनपा के अधिकारी पिछले एक साल से यह तय नहीं कर पा रहे हैं ,की उनकी हद का क्षेत्र कहाँ तक है, इस बारे में वह तहसीलदार को पत्र लिखे है लेकिन आजतक दोनों मनपा के  हद की पहचान के लिए कोई  नाप नहीं कराई गई है।

जनता को दहिसर चेकनाका पर रोजाना ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है, इसी मुद्दे को लेकर  बीजेपी वाहतुक कोकण विभाग अध्यक्ष रोशन शेख अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ  दहिसर चेकनाका से मनपा आर / नार्थ वार्ड कार्यालय तक  जमीन पर लोटते हुए  विरोध प्रदर्शन किया ।

ताकि मनपा अधिकारियों को उनकी तानाशाही का एहसास हो सके, की जनता किस तरह परेशान है।
इस संबंध में रोशन शेख ने मीरा भाईंदर मनपा  के सभी पार्टियों के नगरसेवकों से भी मोर्चे में शामिल होकर सहयोग की अपील किया था, लेकिन मीरा भाईंदर का कोई भी नगरसेवक इस मोर्चे में शामिल होता नही दिखाई दिया है।

दहिसर आर / उत्तर वार्ड मनपा के सामने सोमवार को यह देखों किस तरह बीजेपी नेता लोट पोट मोर्चा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment