Advertisement

सीएम योगी का राहुल पर हमला, कहा- ‘बड़ी-बड़ी बातें करने वालों का निकाय चुनाव में खाता भी नहीं खुला’

नगर निकाय चुनाव में इस बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला. याद रहे कि इस साल यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव जीता था.


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों में  बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. मेयर पद की सभी 16 सीटों पर बीजेपी ने 14 सीटों जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है. इन चुनावों के नतीजों के बाद गुजरात में बीजेपी को सीधी टक्कर दे रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ‘’जो लोग गुजरात चुनाव के लिए बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे, निकाय चुनाव में उनका खाता भी नहीं खुल पाया.’’ योगी ने आगे कहा,‘’ ऐसे लोगों का अमेठी लगभग सूपड़ा ही साफ हो गया है. जनता ने इन लोगों को सबक सिखा दिया है.’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत का श्रय पीएम मोदी और अमित शाह को दिया. सीएम योगी ने कहा, ''प्रधानमंत्री के विकास के विजन और अमित शाह की रणनीतिक कुशलता के चलते नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है.'' उन्होंने कहा, ''मैं बीजेपी के सभी विजेताओं को तहे दिल से बधाई देता हूं.''

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि पिछली बार हम 10 नगर निगम जीते थे, इस बार 15 जीत रहे हैं. 7000 वार्ड में 4000 वार्ड जीत रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे.’’


Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment