Advertisement

नीरव मोदी के १७ ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

मुंबई, जयपुर, सूरत समेत दिल्ली के स्थानो पर कार्यवाही कर , जब्त की ५१०० करोड़ की संपत्ति

मुंबई,   १५ फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक में महाघोटाला उजागर होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। ED ने नीरव मोदी के जयपुर, सूरत, दिल्ली समेत कुल १७ स्थानों पर छापेमारी कीउन के दफ्तरों, शोरूम और वर्कशाप पर  छापेमारी के दौरान ED ने करीब ,१०० करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त करने की बात सामने आइ है।

जब्त की गई संपत्ति में सोना, हीरा और कीमती पत्थर शामिल हैंमामले में सीबीआई और पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शिकायत मिलने के बाद ED ने छापेमारी और तलाशी अभियान की कार्रवाई की है। ED के अधिकारियों ने बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में भारत डायमंड बॉर्स में फायरस्टार डायमंड प्राइवेट लिमिटेड के मुख्यायल, कुर्ला पश्चिम स्थित कोहिनूर सिटी में नीरव मोदी के निजी दफ्तर, उनके शोरूम, दक्षिण मुंबई में फोर्ट स्थित इट्स हाउस में बुटिक और लोअर परेल में पेनिंसुला बिजनेस पार्क स्थित वर्कशाप में छापेमारी की

गुजरात के सूरत में ED के अधिकारियों ने सचिन टाउन स्थित सूरत एसईजेड में छह हीरे की शिल्पशालाओं की तलाशी लीइसके अलावा यहां हीरे के जेवरात के एक बड़े केंद्र रिंग रोड स्थित वेल्जियम टावर में एक दफ्तर पर भी ED का छापा पड़ा. नई दिल्ली के चाणक्यपुरी और डिफेंस कॉलोनी में मोदी की दो हीरों की दुकानों पर भी ED अधिकारियों ने छापे मारे

PNB में ११,३६० करोड़ रुपये के घपले में नीरव मोदी की कंपनियों और बैंक की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा के कुछ अन्य खातों की संलिप्तता उजागर होने के एक दिन बाद बड़े स्तर कार्रवाई शुरू की गई है। PNB के कम से कम १० बैंक कर्मियों को निलंबित किया गया है, लेकिन PNB की कर्ज अनुमति कमेटी या निदेशक मंडल से कोई इनमें शामिल है या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है।
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment