Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की जगह स्टीव स्मिथ होंगे पुणे टीम के कप्तान

नई दिल्ली

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है। पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी इस बात की पुष्टि की है। गोयनका का कहना है कि वह चाहते थे कि इस सीजन में कोई युवा चेहरा टीम का नेतृत्व करे। गौरतलब है कि आईपीएल के 10वें सीजन के लिए सोमवार को बैंगलोर में नीलामी होनी है।
इस बीच खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही टीम प्रबंधन से कप्तानी छोड़ने की बात कही थी। धोनी ने कहा था कि सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ही खेलना चाहते हैं।
पुणे की टीम, उन दो फ्रेंचाइजी में शामिल थी जिसे चेन्नै सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन के बाद आईपीएल में शामिल किया गया था। पिछले साल अपना डेब्यू करने वाली टीम सातवें स्थान पर रही थी।

धोनी की कप्तानी ने पिछले साल खेले 14 में से केवल 5 मैच ही जीते थे।धोनी की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता की बात थी। 12 पारियों में धोनी ने केवल 284 रन ही बनाए थे। उन्होंने केवल एक हाफ सेंचुरी ही लगाई थी।
पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'जी हमने आईपीएल के अगले सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाने का फैसला किया है। मैं इस बारे में पिछले सीजन के खत्म होने के बाद से सोच रहा था। मैं इस बारे में टीम प्रबंधन से बात भी कर रहा था। हमारा विचार था कि इस साल टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी को सौंपी जाए। हमारे पास टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल है और हमें लगता है कि एक युवा नेतृत्व, जिसके पास अलग आइडिया हो उसे टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए।'
गोयनका ने कहा, 'हम पिछले सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हमारी टीम सिर्फ एक साल और खेलेगी और हम इस साल सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। हमारे पास दो अंतरराष्ट्रीय कप्तान टीम में हैं। मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ टीम में बदलाव ला सकते हैं। उन्हें टीम की कप्तानी के लिए सभी जरूरी सपॉर्ट मिलेगा।
धोनी 2008 में शुरू हुए इस टूर्नमेंट के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं और वह सबसे सफल भी रहे हैं. वह 2008 से 2015 तक अब निलंबित चेन्नै सुपरकिंग्स के कप्तान रहे और उन्होंने टीम को 2010 और 2011 में खिताब दिलाए।
इसके अलावा उनकी अगुआई में चेन्नै ने 2010 और 2014 में चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नमेंट का खिताब भी दिलवाया। चेन्नै और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगने तथा पुणे और गुजरात लायन्स के रूप में दो नई फ्रेंचाइजी जुड़ने के बाद आईपीएल में एकमात्र ड्राफ्ट में दिसंबर 2015 में सबसे पहले जिस खिलाड़ी को चुना गया वह धोनी थे। दोनों नई फ्रेंचाइजी टीमों को पांच-पांच खिलाड़ी चुनने का विकल्प दिया गया था। इसके बाद से ही धोनी पुणे फ्रेंचाइजी के साथ थे। उनकी जगह 27 वर्षीय स्मिथ को कप्तान बनाया गया है जो अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी हैं। स्मिथ को 2014-15 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और 2015 विश्व कप के बाद से वह वनडे टीम के कप्तान भी हैं।
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment