Advertisement

एग्जिट पोल: यूपी में BJP के अच्छे दिन, गोवा-उत्तराखंड में बहुमत, पंजाब-मणिपुर में पंजा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. गुरुवार को यूपी और उत्तराखंड के एक-एक विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई. इन दोनों सीटों पर मतदान संपन्न होते ही एग्जिट पोल के जरिये तमाम मीडिया संस्थानों द्वारा आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजों में पांचों राज्यों की स्थिति इस प्रकार है.
उत्तर प्रदेश- कुल 403 सीटें 
बीजेपी: 241-265 सीटें, सपा+कांग्रेस: 88-112 सीटें, बीएसपी: 28-42 सीटें , आरएलडी: 02-05 सीटें , अन्य: 4-11 सीटें
वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 36 (%), सपा+कांग्रेस: 30 (%), बीएसपी: 22 (%), अन्य (RLD सहित): 12 (%)

पंजाब - कुल 117 सीटें
कांग्रेस: 62-71 सीटें, AAP: 42-51 सीटें, अकाली दल+बीजेपी: 4-7 सीटें, अन्य: 2 सीटें
वोट फीसदी (%)
AAP+ : 33.5%, कांग्रेस: 36% , अकाली दल+बीजेपी: 17%, अन्य: 13.5%
उत्तराखंड- कुल 70 सीटें
बीजेपी: 46-53 सीटें, कांग्रेस: 12-21 सीटें, बीएसपी: 1-2 सीटें,  अन्य: 1-4 सीटें
वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 43 (%)  कांग्रेस: 34 (%) बीएसपी: 8 (%)  अन्य: 15 (%)
गोवा- कुल 40 सीटें
बीजेपी: 18-22 सीटें,  कांग्रेस: 9-13 सीटें,  AAP: 0-2 सीटें,  महाराष्ट्रवादी गोमान्तक-शिवसेना गठबंधन: 3-6 सीटें अन्य: 4-9 सीटें
वोट फीसदी (%)
बीजेपी: 35 (%)  कांग्रेस: 32 (%) AAP: 8 (%) महाराष्ट्रवादी गोमान्तक-शिवसेना गठबंधन: 11 (%)  अन्य: 14 (%)
मणिपुर- कुल 60 सीटें 
कांग्रेस: 30-36 सीटें बीजेपी: 16-22 सीटें  एनपीएफ: 3-5 सीटें अन्य: 3-6 सीटें
वोट फीसदी (%)
कांग्रेस: 42% बीजेपी: 31% एनपीएफ: 9% अन्य: 18%
हालांकि एग्जिट पोल के जरिये केवल अनुमान लगाया जा सकता है. सभी को 11 मार्च का इंतजार है. जब इन राज्यों के नतीजे घोषित होंगे. इन पांच राज्यों में से भी सभी को यूपी के नतीजों का खासा इंतजार है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 403 सीटों वाले इस राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला है.

एक तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन है तो दूसरी तरफ बसपा है, तो वहीं बीजेपी अपनी केंद्र सरकार के कामों को लेकर मैदान में हुंकार भर रही है. यूपी चुनावों को 2019 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. इसके साथ ही नोटबंदी को लेकर लोगों के मन में क्या राय है, वो भी इन नतीजों से सामने सकता है.
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment