Advertisement

आज पटना में फिल्म ''बेटवा बाहुबली 2 '' के सभी कलाकार

अजय दीक्षित की मुख्यभूमिका वाली 'बेटवा बाहुबली 2' आज प्रदर्शित होगी बिहार झारखण्ड में ! आज पटना में विणा सिनेमा हॉल में इस फिल्म के सभी कालकर 3 बजे के शो में रहें है आप लोग भी कर फिल्म को देखे और सराहे !  आपको बता दे कि करीब आठ साल पहले बेटवा बाहुबली सुपरहिट रही थी। अब आठ साल बाद इस फिल्म का पार्ट 2 दर्शकों के बीच रहा है जिसे लेकर आम लोग ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री खुद भी बेहद एक्ससाइटेड है।
इस फिल्म को बिहार के फिल्म बितरक डॉक्टर सुनील कुमार की कंपनी प्रदर्शित कर रही है ! फिल्म के ट्रेलर को बहुत लोगो ने पसंद किया है जिस का म्यूजिक वीनस म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है ! फिल्म बहुत अच्छी है जिस के गाने एक से बढ़ कर एक है ! इस फिल्म में अभिनेत्री अर्चना सिंह गेस्ट के तौर पर एक गाने में नजर आएगी जो रातो - रात भोजपुरी फिल्म ''फूहड़ सिनेमा'' से चर्चा में आई थी।

निर्देशन -धीरज ठाकुर ,निर्माण -विजसन फिल्म ,गीत - यादव राज ,संगीत- अनुज तिवारी ,फाइट- इक़बाल सुलेमान,एडिटर- दीपक जोएल ,डांस- प्रशून यादव ,प्रोडक्शन - जावेद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! फिल्म के मुख्य कलाकारों में अजय दिक्षित,नीलू सिंह,अर्चना सिंह ,जे.नीलम,आर.डी.शेख,उमेश सिंह ,राजकपूर शाही ,अभिषेक गिरी ,अमित राजभर ,इसराइल खान ,राजेश सिंह ,रक्षा राइ ,रानू पांडेय ,मनोहर चौहान ,आफताब ,प्रशांत सिंह ,रंगीला और गोपाल राय है ! अभिनेता अजय दिक्षित और अभिनेर्त्री नीलू सिंह ( नवोदित ) के एक से बढ़कर एक गर्म गाने आप लोग देख सकते है फिल्म में यह !
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment