एक ईमेल द्वारा मुंबई पुलिस को मिली सूचना के आधार पर यह दोनो शहरो में अलर्ट जारी कर दिया गया
मुंबई और बंगलुरु
में आतंकवादी जैविक
हथियारों से हमला
कर सकते हैं,
इसका अलर्ट जारी
किया गया है.
बंगलुरु के रहने
वाले एक शख्स
ने पुलिस को
सूचित किया है
कि आतंकियों का
एक समूह इस
इन दोनों शहरों
में हमले की
बड़ी योजना बना
रहा है. इस
हमले में आतंकी
जैविक हथियारों का
इस्तेमाल कर सकते
हैं.
ईमेल द्वारा मिली इस
सूचना के बाद
मुंबई और बंगलुरु
में अलर्ट जारी
कर दिया गया
है. मुंबई में
कई इकाइयां इस
मामले की जांच
कर रही हैं.
इसमें मुंबई पुलिस
क्राइम ब्रांच, आतंकवादी विरोधी
दल, राज्य खुफिया
इकाई और साइबर
पुलिस स्टेशन शामिल
हैं. इसी तरह
बंगलुरु पुलिस कंट्रोल रूम
को इसकी सूचना
दी गई है.
पुलिस के मुताबिक,
ईमेल भेजने वाले
शख्स की पहचान
दिलीप दास के
रुप में हुई
है. वह बंगलुरु
का रहने वाला
है. उसने मेल
में लिखा है
कि कुछ आतंकी
समूह मुंबई और
बंगलुरु को जैविक
हथियार से निशाना
बनाना चाहते हैं.
जैविक हमले की
वजह से उसे
और उसके परिवार
को खतरा है.
वे लोग डर
के साए में
जी रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment