Advertisement

अमरनाथ यात्रियों पर हमले का था मास्टरमाइंड लश्कर कमांडर अबु इस्माइल ढेर

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल और उसके सहयोगी अबु कासिम को मार गिराया है. अमरनाथ यात्रियों पर हमले में अबु इस्माइल का हाथ था. जम्मू कश्मीर में आतंक का पर्याय बन चुके लश्कर कमांडर अबु दुजाना को इस साल पहली अगस्त को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. जिसके बाद अबु दुजाना की जगह कश्मीर में अबु इस्माइल को लश्कर का नया कमांडर बनाया गया था.

अबु इस्माइल अनंतनाग और आसपास के इलाकों में लश्कर का कमांडर था. इसी साल अमरनाथ यात्रियों पर हमले का सूत्रधार और उसे अंजाम देने का आरोप इस्माइल पर था. हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थीकरीब 22 साल का इस्माइल पाकिस्तान में मीरपुर का रहनेवाला था और पिछले 4 साल से वह अनंतनाग और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय था.

घाटी में पिछले साल हुई बैंक लूट की कम से कम चार वारदातों में इस्माइल का नाम सामने आया था. खुफिया जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में कुलगाम में बैंक लूट, नवंबर के महीने में बड़गाम बैंक लूट और दिसंबर के महीने में पुलवामा में दो बैंक लूट की घटना में सीधे तौर उसकी भूमिका सामने आई थी.
Share on Google Plus

About nbn news

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment