युवा दिन के अवसर पर नये भारत के निर्माण हेतु दो कॉलेज में कल युवा रखेंगे अपनी बातें
प्रकाश बांभरोलिया
मीरा रोड,
ता. ११ : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर मन की बात से प्रेरित होकर
मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की पूर्व मेयर गीता जैन ने कल युथ डे निमित्त मॉक पार्लमेन्टरी
सेशन का आयोजन एल. आर. तिवारी कॉलेज ऑफ अेन्जिनियरिंग और प्रवीण पाटिल कॉलेज में किया
हैं।
गीता जैन
ने आयोजन के बारे में बताया की बोर्ड पर डमी स्पीकर और अधिकारी बैठेंगे, ३० स्टुडन्ट
मेम्बर ऑफ पार्लमेन्ट्स मॉक सेशन में होगे जो आपने विचार और आइडिया भारत के मूलभूत
विकास के बारे में रखेंगे और इस काम में आ रही अडचनें का उपाय बताएंगे।
प्रधानंमत्री
नरेन्द्र मोदीजी ने जो विचार युवाओं के बारे में व्यक्त किए उस का हमने तुरंत अमल करने
का निर्णय लिया है। कल हम दो कॉलेज में मॉक पार्लमेन्ट्स का आयोजन कर रहे हैं बाद
में मीरा-भाईंदर शहर की अन्य कॉलेज में भी करेंगे। इस विचार से विद्यार्थी बहोत उत्साहित
हैं क्योंकि उन को नये भारत के विकास के लिए अपने विचार व्यक्त करने का मौका पहली बार
मिल रहा है।
0 comments:
Post a Comment